South Western Railway Recruitment 2018-19, 963 Apprentice Vacancies Open

South Western Railway Recruitment 2018-19

South Western Railway ने 2018-19 के लिए SWR पर अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस Recruitment के लिए इनफार्मेशन दी है। जो कैंडिडेट्स इस जॉब में इंटरेस्ट रखते है और सभी Eligibility Criteria को पूरा करते हैं, Online Registration कर सकते हैं।

South Western Railway Vacancy 2018-19: हुबली में South Western Railway ने 2018-19 में 963 अपरेंटिस जॉब्स के लिए vacancies निकाली है और आप उसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Job Basic Information(जॉब सूचना )

स्थितियां  प्रशिक्षु(Apprentice )
स्थान  हुबली, कर्नाटक
योग्यता  10 वीं / 12 वीं / आईटीआई
आवेदन प्रक्रिया  ऑनलाइन आवेदन करें

South Western Railway Recruitment 2018-19

अगर आपको साउथ वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस जॉब के Online Application form 2018-19 के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो वो आपको यहां हमारे आर्टिकल से मिल जाएगी। आपको South Western Railway Recruitment 2018-19 की एप्लीकेशन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, एप्लीकेशन फीस , आयु लिमिट, योग्यता, रिक्रूटमेंट की संख्या, सैलरी और संख्या के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

                               JVVNL Helper II Admit Card 2018-19,Call Letter Download

South Western Railway Recruitment 2018-19:

South Western Railway ने अपरेंटिस जॉब्स रिक्रूटमेंट को भरने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की डेट दी है है तथा जिसकी लास्ट डेट 16-01-2019 रखी गयी है! जो भी कैंडिडेट्स इस लास्ट डेट से पहले अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर देते है, वो एग्जाम देने के लिए क्वालीफाई कर दिए जायेंगे!

दक्षिण पश्चिमी रेलवे(South Western Railway) दिसंबर 2018  अधिसूचना विवरण(Vacancy Details)
अपरेंटिस 10 वीं,आईटीआई
नौकरी स्थान हुबली
कुल रिक्तिया 963
लागू करने की तिथि 15/12/2018
लागू करने की अंतिम तिथि 16/01/2019

South Western Railway 2018-19 का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कई क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा, जैसे कि

  • एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया(Eligibility Criteria)
  • आयु लिमिट (Age limit)
  • एप्लीकेशन फीस

Eligibility Criteria:-

पोस्ट नाम    कुल रिक्तिया  क्वालिफिकेशन आयु सीमा(Age Limit) वेतनमान(Pay Scale)
अपरेंटिस- हबबाली डिवीजन 287 10 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण / आईटीआई कोर्स सर्टिफिकेट / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट 15-24 साल नियमों के अनुसार
अपरेंटिस- कैरिज मरम्मत कार्यशाला, हबबाली 176 10 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण / आईटीआई पाठ्यक्रम प्रमाणपत्र / राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र 15-24 वर्ष नियमों के अनुसार
अपरेंटिस- बेंगलुरु डिवीजन 280 10 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण / आईटीआई कोर्स सर्टिफिकेट / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट 15-24 साल  नियमों के अनुसार
अपरेंटिस- नियमों के अनुसार माईसुरु डिवीजन 177 10 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण / आईटीआई कोर्स सर्टिफिकेट / राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र 15-24 साल नियमों के अनुसार
अपरेंटिस- केन्द्रीय कार्यशाला, मसूरु 43 10 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण / आईटीआई कोर्स सर्टिफिकेट / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट 15-24 साल नियमों के अनुसार

आवेदन शुल्क(Application fee):- 

South Western Railway 2018-19 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आपको फीस भी जमा करवानी पड़ेगी!

  • अगर कोई कैंडिडेट SC/ST/ Women/ PWD केटेगरी में है तो उसके लिए कोई फीस अप्लाई नहीं होगी , वो फ्री में अपना फॉर्म भर सकते है!
  • इसके अलावा अन्य केटेगरी वालो के लिए रजिस्ट्रेशन फी 100/-  है!

एप्लीकेशन फॉर्म की पेमेंट करने का तरीका:-

  • आप इसकी फी का पेमेंट ऑनलाइन जैसे पेटीऍम(Paytm) , नेट बैंकिंग(Net Banking) के द्वारा भी कर सकते हो!

South Western Railway 2018-19 का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे ?

  • सबसे पहले साउथ वेस्टर्न रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट(
    www.swr.indianrailways.gov.in)पर जाये
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा
  • उस पर जाकर अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स भरनी है
  • उसके बाद फीस जमा कर के लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक कर दे
  • लास्ट में भरे हुए फॉर्म की फोटोकॉपी ले ले

for more Information CLICK HERE

Rate Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pin It on Pinterest

Scroll to Top